सिधौली स्थित अफजल हॉस्पिटल में कार्यरत जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर मोहम्मद तारिक

सिधौली स्थित अफजल हॉस्पिटल में कार्यरत जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर मोहम्मद तारिक |

सिधौली स्थित अफजल हॉस्पिटल के जनरल एवं  लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर मोहम्मद तारिक ने इंडियन एसोसिएशन ऑफ़  गैस्ट्रो इंटेसटिनल  इंडोसर्जन की फेलोशिप डिग्री उपाधि प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है | डॉक्टर मोहम्मद तारिक जो एम०बी०बी०एस , डी० एन०बीo डिग्री हासिल करने के बाद मरीज की सेवा में लगे हुए हैं | दिनांक 10 फरवरी से 12 फरवरी तक कोयंबटूर में आयोजित कांफ्रेंस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर.  सतीश मिढा  व डॉक्टर ईश्वर मुरथी  के द्वारा उन्हें फैलोशिप की उपाधि  से सम्मानित किये | डॉक्टर मोहम्मद तारिक ऐसे पहले सिधौली के  चिकित्सक हैं  जिन्हें  एम० बी० बी० एस व डी० एन०बी  के बाद फैलोशिप की उपाधि मिली है | वे जिले के  युवा सर्जन  के रूप में समाज की स्वस्थ सेवा में अग्रसर रहते हैं | डॉक्टर मोहम्मद तारिक  ने बताया कि पिछले वर्ष इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला में इंटरव्यू में सफल होने पर फैलोशिप डिग्री मिली है ज्ञात हो कि पिछले वर्षों में कई हजार सफल ऑपरेशन कर चुके हैं | डॉक्टर मोहम्मद तारीख इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ़ कोलोप्रोक्टोलॉजी फैलोशिप  डिग्री पूर्व  में ही प्राप्त कर लिए हैं |वह वर्तमान समय में हिंद अस्पताल में सीनियर सर्जन के रूप में कार्य कर रहे हैं| अपनी प्रतिभा के बल पर उन्होंने फैलोशिप की उपाधि हासिल की है |

डॉक्टर मोहम्मद तारिक समय-समय पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप 



डॉक्टर मोहम्मद तारिक समय-समय पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप लगाकर मरीजों को परामर्श देने के साथ सही साथ मुफ्त दवाई भी वितरण करते हैं | डॉक्टर मोहम्मद तारिक अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा इलाज करने में एक्सपर्ट है अस्पताल में अत्याधुनिक तकनीक के  मशीनों से ही लोगों का इलाज करते हैं |




Post a Comment

0 Comments