World Health Day 2024: एक्सपर्ट से जानें इन बीमारियों के होने का बड़ा कारण

World Health Day 2024: एक्सपर्ट से जानें इन बीमारियों के होने का बड़ा कारण



इस बार वर्ल्ड हेल्थ डे की थीम है ''मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार'' ऐसे में जरूरी ये भी है की आप सभी बीमारियों को लेकर जागरूक रहे हैं। तभी तो किसी भी तरह की बीमारी से खुद को बचा भी पाएंगे और वक्त पर इलाज भी करवा पाएंगे

 

 

World Health Day 2024:

किसी भी बीमारी से खुद को बचाने के लिए पहले उस बीमारी के बारे में आपको पहले से पता होना चाहिए। ताकि उस बीमारी के घेरे में जाने से पहले खुद को बचाया जा सके। लेकिन अगर किसी कारण आप किसी भी बीमारी के शिकार हो जाते हैं तो उसका वक्त रहते इलाज कराया जा सकता है और खुद को बचाया जा सकता है। इसलिए जरूरी है कि आपको किसी भी बीमारी के बारे में पहले से ही पता हो। इस वर्ल्ड हेल्थ डे की थीम भी यही कहती है 'मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार'

 `

अफज़ल अस्पताल सिधौली - सीतापुर 


Post a Comment

0 Comments