हेपेटाइटिस बी HEPATITIS B के फैलने के तरीके
हेपेटाइटिस बी क्या होता है? हपेटाइटिस बी वायरस
के कारण होने वाला एक लिवर का इन्फेक्शन हेपेटाइटिस बी है। HBV पांच प्रकार के
वायरल हेपेटाइटिस में से एक है। इसके अन्य प्रकार हेपेटाइटिस ए, सी, डी, और ई हैं।
हेपेटाइटिस का प्रत्येक प्रकार एक अलग प्रकार का वायरस है, जिनमे बी और सी सबसे
पुराने प्रकार हैं। संयुक्त
राज्य अमेरिका (USA)में
लगभग 3,000 लोग हर साल
हेपेटाइटिस बी के कारण मर जाते हैं। HBV का इन्फेक्शन काफी तेज़ी से फैलता है और ऐसा
माना जाता है कि यह बहुत ही पुराना इन्फेक्शन होता है। तीव्र हेपेटाइटिस बी के
लक्षण वयस्कों में सबसे जल्दी दिखाई देते हैं वहीं जिन शिशुओं को हेपेटाइटिस बी
होता है, उन्हें कभी तीव्र
हेपेटाइटिस बी नहीं होता और न ही उनमे इसके लक्षण विकसित होंगे। संक्रमित शिशु
जैसे – जैसे बड़ा होगा उसमे
हेपेटाइटिस बी का इन्फेक्शन पुराना होता जायेगा।
क्या हेपेटाइटिस बी संक्रामक है? हेपेटाइटिस बी अत्यधिक संक्रामक रोग है। जिसका मतलब है कि यह संक्रमित रक्त और कुछ अन्य शारीरिक तरल पदार्थ के संपर्क के माध्यम से फैलता है। इसके अलावा इन्फेक्टेड व्यक्ति के साथ सेक्स करने से ये सबसे जल्दी फैलता है। यद्यपि हेपेटाइटिस बी का वायरस लार में पाया जा सकता है, पर यह एक ही बर्तन में खाना खाने या चुंबन करने से नहीं फैलता है। यह छींकने, खाँसने, या स्तनपान (ब्रेस्टफीडिंग) से भी नहीं फैलता है। इसका वायरस शरीर के बाहर सात दिनों तक जीवित रह सकता है।
अफजल अस्पताल सिधौली सीतापुर

0 Comments